D 19 गैंग के 2 सदस्य को शक्तिनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
शक्तिनगर/सोनभद्र D 19 गैंग के 2 सदस्य को शक्तिनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों एवं वांछित वारंटियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के निर्देशन मे शक्तिनगर एसएचओ राजेश सिंह के नेतृत्व मे एसआई विष्णु दत्त राय,हेड कांस्टेबल संतोष कुमार,कांस्टेबल विनय जिले के गैंग न D 19 के सक्रिय सदस्य राजन स्वीपर पुत्र राम किशुन स्वीपर निवासी काली मन्दिर चिल्काटाड,प्रमोद स्वीपर पुत्र मल्लू स्वीपर निवासी काली मन्दिर चिल्काटाड, जिनके विरुद्ध माननीय न्यायालय ए सी जे एम प्रथम द्वारा मु न 4156/2021 धारा 60 (2)/63 आबकारी अधिनियम मे काफी दिनो से उनकी गिरफ्तारी हेतु गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। उपरोक्त गैंग के दोनो सदस्य लगातार फरार चल रहे थे जिनको उनके घर से गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।