Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मामले मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह समेत आधा दर्जन गिरफ्तार
सोनभद्र होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मामले मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह समेत आधा दर्जन गिरफ्तार।
वेदांत पांडेय पुत्र रमाकांत पांडेय निवासी ग्राम वैनी करमा थाना आकर तहरीर दिया कि वादी द्वारा अपने रूम पर जाने के दौरान पहले से घात लगाये विपक्षीगण द्वारा एक राय होकर जान से मारने की नियत से वादी को गोली मार देना जिससे प्रार्थी के कमर के पास पेट मे गोली लग जाने के सम्बन्ध में दाखिला किया।
वेदांत पांडेय ने बताया कि राजन सिंह पुत्र अज्ञात निवासी बिचपई जो ब्लाक प्रमुख का पति है वह पहले से हत्या की फिराक मे था। रंगदारी वसूली, गुंडई का काम राजन सिंह और उनके सहयोगियो द्वारा किया जा रहा है। उन्होने बताया कि सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अंशु राय की हत्या मे राजन सिंह सहित उनके सहयोगियों का हाथ रहा है।
तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 254/2025 धारा 190, 191 (2) 191 (3), 109 (1) भारतीय न्याय संहिता वेदांत पांडेय उपरोक्त बनाम प्रमोद सिंह पुत्र हरि सिंह पता अज्ञात,शशांक सिंह पुत्र अज्ञात पता इन्द्रपुरी कालोनी राबर्ट्सगंज,आलोक उर्फ लकी सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी रोजवा परासी गढरीवा मध्य प्रदेश,धिरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धीरु सिंह निवासी सक्तेशगढ़ चुनार मिर्जापुर,अमरनाथ रत्नाकर पुत्र पुद्दननाथ रत्नाकर निवासी वार्ड न 24 कम्हारी राबर्ट्सगंज,राजन सिंह पुत्र अज्ञात निवासी बिचपई राबर्ट्सगंज,कुछ अज्ञात लोग नाम पता अज्ञात के द्वारा घटनास्थल पंजाब नेशनल बैंक पुसौली के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसका विवेचना एसआई संजय सिंह को दिया गया था।
उक्त मुकदमे मे आरोपी आलोक उर्फ लकी सिंह,धिरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धीरु सिंह, अमरनाथ,राजन सिंह को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।