बीजपुर(रामजियावन गुप्ता)डोडहर गाँव में यजमान लखपति दुबे के निवास स्थान पर श्रीमद भगवत महापुराण कथा यज्ञ के आरम्भ से पूर्व मंगलवार सुबह विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गयी।कलश शोभा यात्रा रिहंद जलाशय से पूजन अर्चन के बाद 151 महिलाओं संग जल उठा कर बाजे गाजे के साथ कलश लेकर आयोजित अस्थल पर पहुँची जहां विधिविधान से पुरोहित ब्राह्मणों द्वारा कलश स्थापित कराया गया।इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कथा वाचिका पूज्य प्राची जी के मुखारबिंद से सात दिवसीय श्रीमद भागवत महापुराण कथा का रसपान प्रति दिन शाम तीन बजे से शाम सात बजे तक कराया जाएगा। कार्यक्रम का प्रसारण कथा वाचिका पूज्य प्राची जी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से करने की तैयारी है।कार्यक्रम की पूर्णाहुति 26 नवम्बर दिन मंगलवार दोपहर में निर्धारित किया गया है जिसमे विशाल भंडारा किया जाएगा।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दुबे परिवार सहित उनके इष्टमित्रों रिस्तेदारो ने कथा स्थल पर हजारों श्रोताओं को बैठने के लिए शानदार टैंट कुर्सी आदि की
समुचित ब्यवस्था की गयी है।प्रख्यात कथा वाचिका पूज्य प्राची जी के मुखारबिंद से श्रीमद भागवत महापुराण कथा को श्रवण करने के लिए सौकड़ों आमंत्रण कार्ड के अलावा क्षेत्र में ध्वनी प्रचारक यंत्र से प्रचार प्रसार भी कराया गया है
इस धर्मिक आयोजन को लेकर गाँव सहित आस पास के क्षेत्र में काफी उत्साह है।इस अवसर पर रामजी दुवेदी अखिलेश दुबे राजेश दुबे विनय दुबे छोटेराम दुवेदी राजनारायण दुवेदी अजित दुबे सत्यनरायन दुबे शिवकान्ति दुबे रामप्रकाश पांडेय मिथिलेश मिश्रा चंद्रसेन पांडेय अमरदेव रुद्रदेव दुबे अजय दुवेदी रजनीश दुवेदी गणेश शर्मा ग्राम प्रधान केपी पाल अरबिंद दुबे आदि तमाम लोग मौजूद थे।