सोनभद्र
झूलनट्राली बस्ती मे ट्रांसफार्मर जला,मोमबत्ती के सहारे रहने को मजबूर ग्रामीण
अनपरा/सोनभद्र झूलनट्राली बस्ती मे ट्रांसफार्मर जला,मोमबत्ती के सहारे रहने को मजबूर ग्रामीण। 15 मार्च को झूलनट्राली बस्ती मे ट्रांसफार्मर जल जाने से लोग हलकान परेशान नजर आ रहे है। 5 दिन से लोग बहुत परेशान है पानी की समस्या है ही पढ़ाई भी बाधित हो रही है सौ से ज्यादा घरो मे बिजली नही है।
बीजेपी नेता मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि 5 दिन से लोग काफी परेशान है बिजली ना होने के कारण मेरा बिजली विभाग से आग्रह है की अब 24 घंटे के अंदर ट्रांफार्मर बदल दे। लोग 5 दिन से काफी तकलीफ मे है।विभाग उनकी समस्या का निपटारा जल्द करे ताकि जनता राहत की सास ले और पढ़ाई बाधित ना हो। बिजली विभाग के आला अधिकारी जल्द ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कर रहे है।