---Advertisement---

दुद्धी ब्लाक के 6 ग्राम पंचायतों की महिलाओं ने थामा प्लास्टिक फ्री पंचायत की डोर

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

दुद्धी, सोनभद्र। प्लास्टिक फ्री पंचायत के तहत विकास खंड दुद्धी के 10 ग्राम पंचायत का चयन हुआ था। चयनित पंचायतों के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं सफाई कर्मियों का प्रशिक्षण जनपद स्तर पर प्राप्त होने के उपरांत शनिवार को विकास खंड दुद्धी के 6 ग्राम पंचायत में खुली बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में विधिवत समझाते हुए अपने गांव के स्वच्छता और जंगल के स्वच्छता और पर्यावरण बचाते हुए पंचायत को प्लास्टिक फ्री किए जाने हेतु जनता से अपील की गई। आज ग्राम प्रधान के अध्यक्षता में और सचिव के उपस्थिति में ग्राम पंचायत कटौंधी, जाबर, कोलिन डूभा, घोरपा, नगवा एवं जाता जुआ ग्राम पंचायत में बैठक का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत कटौंधी में सहायक विकास अधिकारी पंचायत दुद्धी आशुतोष श्रीवास्तव एवं जिला समन्वयक अनिल केशरी द्वारा लोगों को प्लास्टिक इकट्ठा कर एक जगह गिरा कर दिखाया गया तथा लोगों को बताया गया कि यह प्लास्टिक किस तरह से नुकसान दे है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा लोगों को बताया गया की प्लास्टिक इकट्ठा होने के उपरांत जमीन में दब जा रहा है जिससे कि बरसात का पानी जमीन के अंदर नहीं पहुंच पा रहा है तथा कूड़े के रूप में यह प्लास्टिक हमारे लिए एवं पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।हमारा विकास खण्ड प्राकृतिक रूप से संपन्न और सुंदर है इसके पर्यावरण को प्लास्टिक से बचाने का जिम्मेदारी हम लोगो की है। हम सब मिलकर अपने विकास खंड एवं ग्राम पंचायत को प्लास्टिक फ्री बना सकते है। इसके लिए गांव के सभी लोगों को आगे आना होगा। सर्वप्रथम हम गांव में सभी प्लास्टिक बिन का इकट्ठा कर लें एवं अपने घरों पर प्लास्टिक संकलन के लिए एक बोरी अथवा डस्टबिन रखकर इसमें प्लास्टिक इकट्ठा करें, वह प्लास्टिक निस्तारण के लिए जनपद स्तर पर भेज दिया जाएगा। ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान बसंती देवी, पंचायत सहायक, कोटेदार, रोजगार सेवक तथा समूह की महिलाएं तथा गांव के सैकड़ो लोगों ने प्लास्टिक फ्री ग्राम पंचायत बनाने के लिए बैठक में एक सप्ताह का समय लिया गया। प्लास्टिक फ्री पंचायत में ग्राम पंचायत कटौली का चयन नहीं हुआ था यहां के प्रधान प्रकाश द्वारा यहां के बैठक में प्रतिभाग किया गया एवं अपने गांव को भी प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए मुहिम में जुड़ कर अभियान चलाने की बात कही। तत्काल सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा उनके भी गांव का चयन करते हुए एक सप्ताह में प्लास्टिक फ्री बनाएं जाने का आह्वान किया। बैठक में प्रधान बसंती देवी, सचिव घनश्याम, पंचायत सहायक, समूह की महिलाएं सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
एसबीए चुनाव: कुल 31 प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल बावली में गिरकर एक व्यक्ति की हुई मौत मचा हड़कंप दुद्धी के 58 प्रधान और 218 स्कूल के अध्यापकों ने लिया प्लास्टिक मुक्त पंचायत बनाने का प्रण प्लास्टिक मुक्त पंचायत बनने की ओर अमौली, हर घर से शुरू हुआ प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान पंखे से लटका युवक का मिला शव अनपरा पुलिस जाँच मे जुटी चोपन गांव सिंदुरिया मेश्री राम लीला का भगवान श्री राम जी के मुकुट पूजन से हुआ शुभारंभ आरटीओ टीम वसूली में मस्त ट्रांसपोर्टर पस्त शासन बेखबर एसबीए चुनाव: 10 दिसंबर से मिलेगा पर्चा, 11 और 12 दिसंबर को होगा पर्चा दाखिला दिशिता महिला मंडल रेनुसागर ने किया दो दिवसीय शरद मेला का भव्य आयोजन बेकाबू डीजल टैंकर पलटा, रेस्क्यू कर 18 घंटे बाद चालक निकला
Download App