कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने किसानों दिया जैविक खेती करने का सुझाव
कृषि में युवाओं को रोजगार और स्वावलंबन सम्मान मिलेगा
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
स्थानीय ब्लॉक के फरीपान,कुड़पान, बभनी ,मधुबन,ब्लॉक के धनखोर, कोंगा ,धनवार, और दुद्धी ब्लॉक के मनवसा, करमडॉड सहित दर्जन भर गांव के सैकड़ों किसानों को गुरुवार को धनखोर तिराहे पर कृषि विज्ञान केंद्र सोनभद्र के माध्यम से बनवासी सेवा आश्रम के ग्राम निर्माण केंद्र फ़रीपान के सहयोग से गेहूं का उन्नतशील बीज का वितरण कर गोष्ठी के माध्यम से किसानों को वैज्ञानिक और जैविक खेती करने की सलाह दी गई।कृषि वैज्ञानिक डा लाल बहादुर गोंड और डा संजीव राव ने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग बेरोजगार युवाओं को भी खेती में लगाए ।इसमें स्वावलंबन,स्वाभिमान, सम्मान और रोजगार मिलेगा,।कहा कि वर्षा जल को रोक कर खेत का पानी खेत में रखा जाए।और हर किसान के पास कुआं तालाब हो तो पानी एकत्र होगा और सिंचाई की उत्तम व्यवस्था भी होगी। कहा कि वैज्ञानिक तौर तरीके से खेतों कर समय से सिंचाई,निराई गुड़ाई हो तो उपज अच्छी होगी और उसका दाम भी अच्छा मिलेगा।कहा कि जो युवा पलायन कर घर से बाहर भटकते है उनके लिए खेती ,साग सब्जी और फल उत्पादन रोजगार का अवसर मिल सकता है। मौके पर केंद्र इंचार्ज रमेश यादव, बेचन, कैलाश विजय, उदय,देवनारायण आदि उपस्थित रहे।
फोटो