बीजपुर(रामजियावन गुप्ता)थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जरहा टोला गजरीडाड में बुधवार सुबह ट्रैक्टर से खेत जुताई करते समय अनियंत्रित ट्रैक्टर खाई में पलटने से चालक की दबकर मौके पर मौत हो गई।सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों सहित परिजन की भीड़ इकट्ठा हो गयी दुर्घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची बीजपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर प्रधान पति विनोद भारती की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडे ने बताया कि ग्राम पंचायत जरहा के टोला गजरीडाड में भारत बैगा उम्र 45 वर्ष पुत्र रामविचार बैगा खेत की जुताई कर रहा था बगल में गड्ढा होने की वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे चालक उसके नीचे दब गया दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पाकर तत्काल बीजपुर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर प्रधान पति विनोद भारती के मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज अन्य विधिक कारवाई में जुट गई है।