सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) छात्र नेता प्रदीप यादव के पहल पर ओबरा सी प्लांट के अधीक्षण अभियंता महेन्द्र सिंह द्वारा मंगलवार की सुबह दुरह क्षेत्र ग्राम पंचायत जुगैल के पुसरेव टोले मे ठंड के मौसम के जरूरत मंदो सैकड़ो से अधिक कंबल वितरण किया गया। उन्होने बताया की आगे भी आस-पास के गाँवो मे जरूरत मंदो को चिन्हित कर कंबल वितरण
निरन्तर जारी रहेगा ।इस अवसर पर सहायक अभियंता सर्वेश यादव, डीजीएम राजेन्द्र प्रसाद निर्मल छात्र नेता प्रदीप यादव,अवर अभियंता क्रमश: दीपक सिंह, सूरज तिवारी,शुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।