रामगढ़ सोनभद्र (पन्नूगंज अरविंद गुप्ता)। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों को नियंत्रित करने हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान एवं अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर डॉ चारू द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में पन्नूगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व पर थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा शुक्रवार को गांजा सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर दिया प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज मनोज कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि मादक पदार्थ लेकर बेचने की फिराक में एक ब्यक्ति हैं पन्नूगंज पुलिस द्वारा शुक्रवार को गांजा सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या 22 / 2023 धारा 8 / 20 NDPS एक्ट को न्यायालय चालान कर दिया प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज मनोज कुमार सिंह को मिली सूचना की मादक पदार्थ लेकर एक व्यक्ति सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा अभियुक्त रामनरेश पुत्र रामचंद्र निवासी तरावा थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र हाल पता ग्राम पचपेडिया थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र उम्र 25 वर्ष के कब्जे बरामद हुआ एक झोले में तलाशी ली गई तो उसमें लगभग 1 किग्रा 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को बनौरा मोड़ बहद ग्राम बनौरा थाना पन्नूगंज से गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया पकड़ने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आत्माराम यादव , कांस्टेबल संतोष कुमार यादव ,भूपेंद्र पांडे शामिल ,थे पन्नूगंज पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय चालान कर दिया थाना प्रभारी पन्नूगंज मनोज कुमार सिंह ने नसों के सौदागरों कारोबारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए जेल भेज रहे हैं मानोज कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी प्रकार का अवैध धंधा करने वाले व्यक्तियों को बक्सा नहीं जाएगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कीजाएगी अवैध प्रकार के मादक धंधा करने वाले व्यक्तियों को हर हाल में जेल भेजा जाएगा