बीडीओ के निर्देश के बाद ब्लाक में मचा हड़कंप,अधिकारी कर्मचारी सतर्क
चोपन, सोनभद्र। विकास खण्ड चोपन कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष में विभाग के कोई अधिकारी कर्मचारी के अनुपस्थिति में विभाग के कंप्यूटर पर बैठ कर फोटो खींचने व पेन ड्राइव लगाकर डाटा ट्रांसफर करने गोपनीयता भंग करने का मामला संज्ञान में आने के बाद खण्ड विकास अधिकारी चोपन ने पत्रांक:- 1747/एसटी/एसएचआई आईजीआरएस/2022-23 आई०जी०आर०एस० (आनलाईन) सन्दर्भ संख्या-40020022018520 का निस्तारण करते हुए उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी चोपन ने विकास खण्ड चोपन कार्यालय के पत्र संख्या-1679 द्वारा समस्त अधिकारी / कर्मचारी, समस्त पटल सहायक को निर्देशित कर दिया गया है कि कार्यालय समय में कोई भी बाहरी / अन्जान व्यक्ति कार्यालय के पटल सहायक के कुर्सी पर व कम्प्यूटर पर न बैठे और न ही किसी भी प्रकार की फोटो खीचनें का निर्देश निर्गत कर दिया गया है। बीडीओ के निर्देश के बाद समस्त अधिकारी / कर्मचारी, समस्त पटल सहायक में हड़कप मचा हुआ है।