शक्तिनगर/सोनभद्र क्राइम ब्रांच,एसओजी और शक्तिनगर पुलिस ने टेलर से कोयला चोरी का खुलासा कर 5 आरोपी को किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के निर्देशन में अपराध शाखा प्रभारी एसपी सिंह, एसओजी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह और शक्तिनगर एसएचओ राजेश सिंह के सहयोग से थाना शक्तिनगर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 107/ 2022 धारा 407, 419, 420, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी से संबंधित 5 आरोपी को भिलाई बंधे के सामने टाटा मोटर्स के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन 2 बाइक बरामद हुआ। आरोपी ने पूर्व में बीना परियोजना से एक ट्रक कोयला जिसे चंदासी मंडी ले जाना था रास्ते में ही पूरे ट्रक का कोयला चोरी करके बेच दिया गया चालक द्वारा अपने मोबाइल का सिम निकाल दिया गया व गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाया गया था। जिस कारण कोयला मालिक चन्द्रकिशोर पाण्डेय पुत्र जीवबुधन पाण्डेय निवासी 19 पश्चिमी परासी अनपरा द्वारा काफी प्रयास के बाद भी पता ना चल पाने पर प्रार्थना पत्र देकर शक्तिनगर थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
आरोपी का विवरण
1. आशीष कुमार सिंह पुत्र पारस नाथ सिंह ग्राम नैपुरा कला म0नं0-1001 चौरा माता मन्दिर, डाफी थाना
लंका जनपद वाराणसी उम्र लगभग 27 वर्ष
2. गुलशन उर्फ भोला यादव पुत्र अमरनाथ यादव निवासी मलेवर थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली उम्र 22 वर्ष,
3. जितेंन्द्र यादव पुत्र रामगहन यादव निवासी वैरगाढ़ थाना चकरघट्टा जनपद चंदौली उम्र 27 वर्ष,
4. अमित यादव उर्फ प्रिंस पुत्र रामकेश यादव निवासी बाघी थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष,
5. रोहित पाठक पुत्र अमरनाथ पाठक निवासी हरनखुरी चतरा थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र उम्र 21 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली टीम
1 निरीक्षक एसपी सिंह अपराध शाखा सोनभद्र
2 शक्तिनगर एसएचओ राजेश सिंह
3 निरीक्षक श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह एसओजी प्रभारी
4 हे का बृजेश कुमार सूर्यवंशी अपराध शाखा सोनभद्र
5 हे का जगदीश कुमार मौर्या
6 हे का अतुल सिंह
7 हे का शशि प्रताप सिंह
8 हे का सतीश पटेल
9 हे का अमर सिंह
10 का रितेश पटेल
11 का प्रेम प्रकाश चौरसिया
12 का अजीत यादव