अबूझ हाल में लगी आग से आदिवासी परिवार की गृहस्थी खाक
दोपहर में लगी आग पर ग्रामीण नही कर सके नियंत्रण
घर स्वामी मजदूरी के लिए गया था बाहर और घर हो गया खाक
म्योरपुर /सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
स्थानीय थाना क्षेत्र के कुंडा डीह ग्राम पंचायत के औरहवा टोले में दोपहर 2बजे एक आदिवासी के खपरैल वाले मकान में अबूझ परिस्थितियों में आग लग जाने से घर मे रखे अनाज,नकदी,सहित पूरी गृहस्थी पल भर में खाक हो गयी,जिस समय आग लगी उस समय गृहस्वामी मजदूरी करने रेनुकूट गया हुआ था जबकि पत्नी व बच्चे गांव में हो रहे एक वैवाहिक कार्यक्रम में गए हुए थे जब तक ग्रामीण मौके पर जुटे मकान पूरी तरह आग से घिर चुका था बुझाने के सभी प्रयास असफल रहा प्रधान सुरेन्द्र चंद्रवंसी ने बताया कि पीड़ित कैलाश पुत्र देवरूप गोंड दैनिक
श्रमिक है जो रेनुकूट में काम करता है,वह नित्य की भांति 7 बजे सुबह रनूकूट काम पर चला गया, उसकी पत्नी व बच्चे गांव में रामचरण गोंड़ के घर वैवाहिक कार्यक्रम में चले गए इसी दौरान दोपहर 2बजे पड़ोसियों ने देखा कि उसके घर मे आग लग गई है वे ग्रामीणों को जुटाने एवम गृहस्वामिनी को सूचना देने में लग गए जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक पूरे घर के चारो ओर आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी,बावजूद इसके ग्रामीणों ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया ,जो असफल साबित हुआ पूरी गृहस्थी पल भर में खाक हो गई कैलाश की पत्नी घर की यह दशा देख फूट फूट कर रोने लगी,उसने बताया कि बैंक से निकाल कर लाया 15000 नकद,3कुंतल गेंहू,2कुंतल अरहर, आटा, चावल,दाल,बर्तन,बिस्तर,चारपाई सहित पूरी गृहस्थी खाक हो गई,उनके पास न तो रहने की कोई जगह बची है न ही खाने को राशन,प्रधान श्री चंद्रवंशी ने बताया कि भारी नुकसान हुआ है,गरीब आदिवासी बेघर हो गया है,सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गयी है पीड़ित परिवार को यथा संभव मदद सुलभ कराया जाएगा।