सोनभद्र
प्रशासनिक न्यायमूर्ति को बार संगठनों ने बाह्य न्यायालय दुद्धी की समस्याओं से कराया अवगत
सोनभद्र। सिविल बार एसोसिएशन व दुद्धी बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को प्रशासनिक माननीय न्यायमूर्ति इलाहाबाद श्री गौतम चौधरी के जनपद मुख्यालय सोनभद्र आगमन पर उन्हें बाह्य न्यायालय दुद्धी के समस्याओं से अवगत कराया गया तथा माल्यार्पण व अंगवस्त्रम भेंटकर स्वागत किया। सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेन्द्र नाथ शुक्ला एड के चैम्बर अधिवक्ताओ के हित को लेकर रणनिति के कार्यक्रम पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर अध्यक्ष महेन्द्र नाथ शुक्ला, दुद्धी बार अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एड, सिविल बार अध्यक्ष प्रभू सिंह एड, सचिव मनोज मिश्रा एड, उमेश च॔द एड, सी पी शुक्ला एड, व वरिष्ठ अधिवक्ता जवाहर लाल अग्रहरि एड, कुलभूषण पान्डेय एड, आनन्द कुमार एड आदि मौजूद रहे ।