सोनभद्र
क्षेत्रीय वन अधिकारी ने अवैध बालू लदा ट्रक पकड़ा
रेणुकूट(सोनभद्र)
जी.के.मदान
गुरुवार 14 अप्रैल को पिपरी से रनटोला तक पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर के द्वारा सूचना के आधार पर ट्रक संख्या यु पी 62 एटी/8151 जो सूरजपुर खदान (छत्तीसगढ़) अभिवहन पास लेकर लगभग 15 घ.मी. अवैध बालू पागन नदी वन क्षेत्र से लोड करके बनारस जा रही थी की मुखबीर से सूचना के आधार पर रनटोला -मुर्धवा मार्ग पर पीछा करते हुए पिपरी थाना के पास (हनुमान मंदिर) उक्त ट्रक को वीके पांडे क्षेत्रीय वन अधिकारी पिपरी रेंज एवं स्टाफ हमराह अमित कुमार श्रीवास्तव डिप्टी रेंजर, फूलचंद यादव वनरक्षक, एव सोमारु आदि आदि मौके पर उपस्थित होकर पकड़ लिए । उत्त ट्रक को अवैध बालू सहित रिहंद जाएका परिसर में सीज किया गया एवं चालक को निजी मुचलका पर रिहा कियाl