सोनभद्र
सोन नदी में बालक डूबा बालक खोजबीन जारी
गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) चोपन थाना क्षेत्र के पटवध गांव स्थित सोन नदी में पटवध गांव निवासी अंकित जायसवाल पुत्र सुरेश जायसवाल उम्र 14 वर्ष निवासी पटवध दोपहर में अपने हम उम्र के दोस्तों के साथ स्नान करने समय गहरे पानी मे जा डूबा जिसकी सूचना स्थानिय लोगो ने परिजनों समेत चोपन पुलिस को दी आनन-फानन में चोपन थाना प्रभारी केके सिंह स्थानीय गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू कर दिया परंतु घटना के ढाई घंटे बाद भी शव का पता नहीं लग सका था पुलिस खोजबीन में जुटी हुई है