सोनभद्र
केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती साध्वी निरंजन ज्योति जी का बट में भव्य स्वागत
मधुपुर/सोनभद्र( शिवदास वर्मा) बट में राशन की दुकान पर केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती साध्वी निरंजन ज्योति जी द्वारा उपभोक्ताओं को राशन गेहूं चावल अपने हाथों से बांटने का कार्य किया और सभी को संबोधित करते हुए बोली की फिर भाजपा की सरकार ही ऐसी है जोकि गरीबों को निशुल्क राशन बांटने का कार्य कर रही है जिससे तमाम लोगों का खाने पीने का व्यवस्था ठीक-ठाक से चल पा रहा है साथ में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजीत चौबे जी घोरावल विधानसभा विधायक डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य सदर प्रमुख अजीत रावत कर्मा प्रमुख सीमा देवी बट ग्राम प्रधान मधुपुर ग्राम प्रधान आमडी कम्हरिया व भाजपा के उमाशंकर सिंह कृष्णा कुमार सिंह सुनील कुमार सिंह विकास विश्वकर्मा सीताराम पटेल संजय सिंह जय किशन प्रजापति तमाम कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।