सोनभद्र
चोरी के सामान के साथ 2 आरोपी को शक्तिनगर पुलिस ने पकड़ा
शक्तिनगर/सोनभद्र चोरी के सामान के साथ 2 आरोपी को शक्तिनगर पुलिस ने पकड़ा। निरीक्षक सीआईएसएफ शक्तिनगर उपनिरीक्षक बीजो जोसेफ, इकाई एसएसटीपीसी. शक्तिनगर द्वारा आनन्द पाण्डेय पुत्र सुभाष पाण्डेय ग्राम तेलगवा विंध्यनगर,हर्ष पाण्डेय पुत्र संतोष पाण्डेय निवासी ग्राम तेलगवा विंध्यनगर को एनटीपीसी पास सेक्शन के बगल एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर से चोरी की पांच पीस कापर की पट्टी के साथ गिरफ्तार कर थाने को सुपुर्द किया गया। जिसके आधार पर थाना शक्तिनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 40/2022 आइपीसी की धारा 379, 411 व 3(2) प्रिवेन्शन आफ डेमेज टु पब्लिक प्रापर्टी एक्ट, 1984 के तहत चालान कर दिया गया।