श्रीराम मंदिर परिसर पर बड़े ही धूमधाम से श्री राम नवमी पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ
रेणुकूट/सोनभद्र (जी के मदान) ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट सोनभद्र के इकाई प्रमुख श्री एस एन शास्त्री, मानव संसाधन प्रमुख श्री कृष्ण गोपाल गनेरीवाल एवं कार्मिक प्रमुख श्री प्रभात कुमार पांडे के मार्ग दर्शन में प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के परिसर में स्थित श्रीराम मंदिर परिसर पर बड़े ही धूमधाम से श्री राम नवमी पूजन कार्यक्रम का समारोह संपन्न किया गया । उक्त कार्यक्रम पूरे नवरात्रि तक पूजा पाठ एवं भजन कीर्तन के साथ चलाया गया। आज श्रद्धालुओं द्वारा अष्टमी के दिन भजन कीर्तन के साथ श्री राम जी का शोभा यात्रा निकाली गई तत्पश्चात ग्रासिम इंडस्ट्रीज के बाल कलाकारों द्वारा मंच के माध्यम से श्री राम जी की जीवन शैलियों पर अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जो सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया । इसके अलावा स्थानीय भजन कीर्तन मंडली द्वारा भी देर रात तक भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया गया।
आज रामनवमी के पावन पर्व पर संस्थान के महिला मंडल की महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया गया एवं श्री राम भगवान को प्रसाद स्वरूप छप्पन भोग भी अर्पित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण भी किया गया।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के पावर प्रमुख श्री आरoकेo पाठक, श्री प्रमोद चंद्रा, धारा सिंह, श्री सुकांत महाराणा,प्रमोद कुमार, कमल सक्सेना, विनय ठाकुर,अनिल सिंह, सतीश सिंघी आदि के अलावा संस्थान के वरिष्ठ ग्रामीण विकास अधिकारी श्री अमर सिंह सहित संस्थान के अनेको कर्मचारियो व अन्य लोगों द्वारा भी अपनी अहम भूमिका निभाई गई।