सोनभद्र

आगजनी से खाक हुए झुग्गी झोपड़ियों के निवासियों को एसडीएम ने राशन कपड़ा का दिया सहयोग

ओबरा/सोनभद्र (नीरज भाटिया) ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली चढ़ाई पर आगजनी में झुग्गी झोपड़ियों के खाक हो जाने के बाद सोमवार को दोपहर में उपजिलाधिकारी ओबरा जैनेन्द्र सिंह ने मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर खाक हुए झोपड़ी के निवासियों के बीच उनके बच्चो को सामने देख संवेदना प्रकट करते हुए राशन व कपड़ा देकर जल्द शासन द्वारा उचित सहयोग की बात कही।इस दौरान मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल ओमप्रकाश चतुर्वेदी,धर्मेन्द्र यादव,कानूनगो मोहम्मद आरिफ,अमीन अमरेश पाठक आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App