अनपरा पुलिस ने गाजा के साथ 2 आरोपी का किया चालान
अनपरा/सोनभद्र नशे के सौदागरो पे चला अनपरा पुलिस का डंडा। 2 आरोपी को गाजा के साथ किया चालान। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के मार्गदर्शन मे अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय के निर्देशन मे बजरिये मुखबिर की सूचना पर झूलनटाली के पास ग्राम परासी से देव नारायण गुप्ता पुत्र गोविन्द प्रसाद गुप्ता निवासी वार्ड न 11 झूलनटाली परासी अनपरा के पास से 1 किलो 100 ग्राम अमित कुमार गुप्ता उर्फ बुल्लू पुत्र सुदर्शन गुप्ता निवासी वार्ड न 11 पश्चिमी परासी अनपरा के पास से 1 किलो 100 ग्राम गाजा के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 60/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व मुकदमा अपराध संख्या 61/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान कर दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 राजेश प्रताप सिंह चौकी प्रभारी रेनूसागर
2.हे0का0 विश्वम्भर राय
3. हे0का श्रवण कुमार प्रजापति
4.कां0 केवश मिश्रा