विजिलेंस टीम ने की छापेमारी से मचा हड़कंप
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कस्बे में विद्युत विभाग द्वारा गठित विजिलेंस टीम की छापेमारी से नगर में हड़कंप मच गया। शुक्रवार को सुबह करीब 9 बजे ही नगर के भीतर अवैध कनेक्शन का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर विजली विभाग के टीम द्वारा छापेमारी कर कड़ी कार्यवाही किया गया। नगर के अमवार मोड़, कचहरी मार्ग, रामनगर सहित कस्बा के गलियों में घुस कर सघन चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान कुल 20 घरों में जांच की गई। जिसमें 10 उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही किया गया। ओवर लोड चला रहे तीन कनेक्शन धारी पर कार्यवाही की गई। अवैध कनेक्शन मामले में सात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई। विजिलेंस टीम के एसडीओ तीर्थराज कुमार, जेई अनिल कुमार उपनिरीक्षक रामकुमार यादव, धर्मेंद्र तिवारी पर्वतन दल सोनभद्र, जेई अविनाश श्रीवास्तव ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान बकाए बिजली बिल को जमा कराने को लेकर कहा गया। अवैध कनेक्शन से बिजली जलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी तरह बख्शा नही जाएगा।