सोनभद्र
शार्ट सर्किट से आग लगने से आधा दर्जन बकरी जलकर राख
मधुपुर/सोनभद्र( शिवदास वर्मा) शार्ट सर्किट से आग लगने से आधा दर्जन बकरी जलकर राख। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा तिलया मैं सुबह लगभग 8:00 बजे के आसपास राजेश पटेल के घर में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई जिससे उसमें बची हुई लगभग आधा दर्जन से ऊपर बकरिया जलकर राख हो गई और घर में रखा हुआ सामान जल गया। किसी तरह ग्रामीणों द्वारा अगल बगल से पानी लेकर आग पर काबू पाया गया ग्रामीणों के सूझबूझ से भारी दुर्घटना होने से बचा।