सोनभद्र
रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का किया गया उद्घाटन
वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता) नक्सल प्रभावित नगवां ब्लाक के ग्राम पंचायत वैनी में बुधवार के दिन खंड विकाश अधिकारी नगवां राकेश सिंह , एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश जायसवाल के द्वारा नगवा ब्लाक के ग्राम पंचायत वैनी में पहला रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्माण कार्य का ग्राम पंचायत भवन वैनी में खुदाई करके शुभारंभ किया गया। जिस संबध में खंड विकास अधिकारी नगवां द्वारा बताया गया कि बरसात के पानी को छत से पाईप द्वारा लाकर रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्माण में इक्कठा कर जल संचय किया जायेगा। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी सुजित सिंह पटेल दर्जनो ग्रामीण सहित ब्लाक के अधिकारी उपस्थिति रहे।