मधुपुर में हो रहे राम कथा में नवरात्रि के पहले दिन निकाली गई शोभा यात्रा
मधुपुर/सोनभद्र( शिवदास वर्मा) मधुपुर में हो रहे राम कथा में नवरात्रि के पहले दिन निकाली गई शोभा यात्रा। मधुपुर में रामलीला मैदान में हो रहे राम कथा की शोभा यात्रा रथ द्वारा कथावाचक साध्वी रिचा शुक्ला को रथ पर विराजमान कर अरुण कुमार महिला महाविद्यालय से लेकर पूरी बाजार का भ्रमण करते हुए रामलीला मैदान में पहुंचा बाजार में रथ यात्रा के समय बाजार की महिलाओं द्वारा जगह जगह रथ को रोक कर साध्वी ऋचा शुक्ला का माल्यार्पण करते हुए प्रसाद चढ़ाया गया। इस रथयात्रा में भारी संख्या में ग्रामवासी महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे जय श्री राम का उद्घोष करते हुए रामलीला मैदान में पहुंच कर साध्वी ऋचा शुक्ला का स्वागत करके उनको मंचासीन किया गया। रामलीला प्रांगण में चल रहे राम कथा में राम केवट संवाद वह वहां के ग्रामवासी महिलाओं द्वारा सीता जी से परिचय कराते हुए लक्ष्मण जी के बारे में पूछा गया ए कौन है तो उसी का द्वारा बताया गया कि यह मेरे छोटे देवर हैं और राम जी के बारे में महिलाओं द्वारा पूछने पर उन्होंने नाम न लेते हुए आंचल से संकेत करते हुए उनका परिचय दिया कथा के अंत में आरती करके प्रसाद वितरण का कार्य किया गया। इस अवसर पर रामरक्षा केसरी राजेश केसरी राजू जायसवाल संतोष गुप्ता सुनील कुमार मौर्य जय किशन प्रजापति संजय सिंह उमाशंकर सिंह सुरेश केसरी आंचल सेठ वह तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।