पेपर लीक के बाद प्रश्नपत्रों पर प्रशासनिक अमला की पैनी नजर
दुद्धी, सोनभद्र। यूपी बोर्ड के प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर प्रशासनिक अमला अब सजग हो गया है। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा से पूर्व पहुंचने वाले प्रश्नपत्रो पर अब पैनी नजर रखी जा रही है। शीर्ष अधिकारीयों के निर्देशन में शुक्रवार की सुबह एवं शाम की पाली में होने वाले परीक्षाओं के लिए आये प्रश्न पत्रों की पैकेट की जांच के लिए टीम गठित किया गया है।
उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा एवं प्रधानाचार्य अरुण कुमार मिश्रा की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, आदर्श इंटर कालेज व सोनान्चल इंटर कालेज पर औचक छापामारी कर परीक्षा के लिए आये प्रश्न पत्रों के पैकेट की जांच पड़ताल की। इस बाबत एसडीएम ने बताया कि तहसील क्षेत्र में चल रहे परीक्षाओं में किसी तरह दखल अन्दाजी, लापरवाही एवं नकल की साजिश को बर्दाश्त नही किया जाएगा। किसी सेंटर से कोई शिकायत मिली, तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जायेगी। इसके अलावा गठित टीम किसी भी वक्त किसी भी सेंटर का औचक निरीक्षण करने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा।