सोनभद्र
रामनवमी पर्व को लेकर अखाड़ा के अध्यक्षों संग जेबीएस ने बनाई रणनीति
दुद्धी, सोनभद्र। रामनवमी पर्व के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों से आये सभी अखाड़ा केन्द्रों के अध्यक्षों की बैठक प्राचीन हनुमान जी मंदिर दुद्धी पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जेबीएस केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरि ने पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाने पर बल दिया। खासकर एक्कम और नवमी के कार्यक्रम पर विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई।उन्होंने कोरोना काल के दो वर्ष बाद हर्षोल्लास के साथ मनाये जा रहे पर्व को यादगार बनाने हेतु सभी अखाड़ा के अध्यक्षों से समय का ध्यान रखने एवं शांतिपूर्ण तरिके से त्यौहार मनाने की अपील की। इस मौके पर जेबीएस महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता, मोनू सिंह, कृपाशंकर समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।