सोनभद्र

तिलक चढ़ाने आए युवक की मोटरसाइकिल से गिरने से मौत, दूसरा गंभीर हालत में रिफर

महुली, सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम घीवही में मंगलवार की रात कोन कोटा से तिलक चढ़ाने आए युवकों की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि कोटा से घीवही गांव में तिलक चढ़ाने लोग आए थे। तिलक चढ़ा के रात्रि 9:00 बजे वापस जाते समय रास्ते से अंजान दोनों युवक महुआरिया रेलवे फाटक पर पहुंचते ही उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पिलर से जा टकराई, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राजित राम ने जांच के उपरांत पारस 35 वर्ष पुत्र छोटेलाल निवासी अम्माटोला को मृत घोषित कर दिया जबकि अर्जुन 36 वर्ष की स्थिति गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
संविधान में बालक और किशोरों को शिक्षा का अधिकार नवागत सीओ ने कोतवाल संग की वाहनों की सघन चेकिंग कनहर विस्थापितों के विभिन्न मुद्दों पर हुई प्रशासनिक बैठक शिक्षा के बिना सामाजिक उत्थान की कल्पना निराधार- बीएन गुप्ता विंडमगंज मे गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश नें निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सौंपा ज... आकांक्षी ब्लॉक चतरा में चिंतन शिविर का हुआ आयोजन कीड़ा युक्त चावल के खिलाफ आइपीएफ ने डीएम को भेजा पत्र करमा पुलिस द्वारा फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार छात्रों से भरी टेम्पू पलटी, कई छात्राएं हुई गंभीर
Download App