सोनभद्र
बाबा मीरान शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स 18 मई को मनाया जायेगा-हिदायत उल्ला खान (सदर उर्स इंतेजामिया कमेटी)
सोनभद्र हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक विजयगढ़ किला परिसर स्थित बाबा मीरान शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स 18 मई को मनाया जायेगा। उक्त बाते उर्स इंतेजामिया कमेटी के सदर हिदायत उल्ला खां ने कहा। हिदायत उल्ला खान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आपसी सौहार्द व अकीदत के साथ बाबा मीरान शाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स मनाया जाता है। इस दौरान दूर दराज से हजारो जाइरीन आस्ताने पर हाजिरी लगाते है और मजार शरीफ पर चादरपोशी और गुलपोशी कर मन्नते मांगते है। कई राज्यो, गैर जनपदो से जायरीन यहा आकर मन्नत मांगते है।