सोनभद्र
हाई स्कूल गृहविज्ञान में 132 ने छोड़ी परीक्षा
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को प्रथम पाली में हाई स्कूल गृह विज्ञान की परीक्षा सम्पन्न हुई।प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से शुरू हुई जो 11:15 तक चली।शनिवार को सम्पन्न हुई गृह विज्ञान की परीक्षा में कुल पंजीकृत 1672 के सापेक्ष 1540 छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया,जबकि 132 ने परीक्षा छोड़ दी।
जीआईसी दुद्धी उप संकलन प्रभारी आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि 26 मार्च को 11 परीक्षा केंद्रों पर हाई स्कूल गृह विज्ञान पहली पाली में कुल 1672 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 1540 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी,जबकि 132 परीक्षार्थियों ने पहली पाली की परीक्षा छोड़ दी।उन्होंने बताया कि उर्दू विषय के लिए मात्र दो छात्र पंजीकृत थे जिसमें एक छात्र अनुपस्थित रहा।