संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने लगाई फांसी
(मौके की जांच करने कोतवाली पुलिस संग पहुंचे तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव)
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कस्बे के रामनगर मुहल्ले में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि पेशे से ड्राइवर सूरज निवासी जौनपुर पिछले 4 महीने से अपनी पत्नी को लेकर विंध्याचल प्रसाद निवासी रामनगर के मकान में भाड़े पर कमरा लेकर रहता था। शनिवार की सुबह वह गाड़ी लेकर बाहर गया हुआ था। शाम करीब 4 बजे कई बार अपनी पत्नी को फोन लगाया, लेकिन फोन नही उठा। सूरज मकान स्वामी को फोन लगा अपनी पत्नी से बात कराने का अनुरोध किया। मकान मालिक उसकी पत्नी से बात कराने गया तो कमरे के अंदर का दृश्य देखते ही अवाक हो गए। विवाहिता ने फंखे के सहारे दुपट्टे से लटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। मकान स्वामी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुँच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतका का नाम क्षमता उम्र करीब 22 वर्ष बताया जाता है। मौके पर तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव ने पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया।