उखड़ी सड़क की मरम्मत न से होने ग्रामीणों में रोष
म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले संपर्क मार्गो के क्षतिग्रस्त होने से आवागमन करने में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराते हुए मरम्मत कराए जाने की मांग की। चेतावनी दी अगर मांगों को नजर अंदाज किया गया तो वे धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।विकास खंड क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक संपर्क मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गए हैं। चुनाव से पूर्व ग्रामीणों ने तहसील दिवस, मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायते दर्ज करा चुके है बावजूद इसके गड्ढा मुक्त सड़क का नारा सिर्फ नारा ही बन कर रह गया है। मुख्य मार्ग से खैराही किरवानी मार्ग, दुद्धी मार्ग से गोविंदपुर कुसम्ह आ मार्ग ,मुख्य मार्ग से डहीहरा मार्ग, कुंडडीह मार्ग, औरहवा मार्ग, म्योरपुर लीलासी मार्ग, सुपचुआ मार्ग पर उभरे गड्ढ़े दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। आये दिन होने वाली दुर्घटनाएं लोगों को अपाहिज बना रही हैं। वही उपचार कराने के लिए बकरिया, भूमि तक बेचनी पड़ रही है। ग्रामीण हीरालाल, शिवम, सनी, सुरेश, शिवा, रमेश, दिवाकर, रामनरेश ने कहा कि मांगों का शीघ्र मरम्मत न कराया गया तो वे सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।