सिविल बार की कार्यकारिणी भंग, इल्डर कमेटी गठित
दुद्धी, सोनभद्र। सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी की गुरूवार को हुई आम सदन की बैठक अध्यक्ष रामेश्वर तिवारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में पूरे सत्र की आय व्यय पर प्रस्तुत की गई।जिस पर विस्तार से चर्चा के बाद कार्यकारिणी भंग कर दी गयी।बैठक में नई कार्यकारिणी की गठन हेतु पांच सदस्यीय ईल्डर कमेटी का गठन किया गया है।जिसमें चेयरमैन पद की जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिवक्ता रामलोचन तिवारी को सौंपी गयी है। जबकि सदस्य के रूप में रामनरेश अग्रहरि, सत्यनारायण यादव,रामजी पांडेय व रेणुवन्ति सिंह शाह को नामित किया गया। शनिवार तक बार सदस्यों द्वारा सदस्यता शुल्क जमा करने के उपरांत इल्डर कमेटी चुनावी प्रक्रिया को मूर्त रूप देगी।
बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता एस एन सिंह, नागेंद्र श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, जवाहरलाल अग्रहरि, शिवशंकर प्रसाद, विष्णुकांत तिवारी समेत सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।संचालन निवर्तमान सचिव महेंद्र जायसवाल ने किया।