विश्व जल दिवस पर बच्चों को जल सरक्षण की दी गई जानकारी
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल) विश्व जल दिवस के अवसर पर आज भगौती खैराही में स्थित रुद्रा माडर्न सेकेंडरी स्कूल में जल संरक्षण की जानकारी दी गई। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री आलोक पाण्डेय ने बच्चों को बताया कि पृथ्वी पर 70% जल ही है । बावजूद पीने योग्य केवल 3% ही जल पीने योग्य है।जिसमे से 2.4 प्रतिसत ग्लेशियरों और उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव में जमा हुआ है और केवल 0.6% पानी ही नदियों झीलों और तालाबों में है ।जिसे इस्तेमाल किया जा सकता है। एक अनुमान के मुताबिक पृथ्वी पर कुल 32 करोड़ 60 लाख खरब गैलन पानी है। इसलिए पानी को बर्बाद होने से बचाएं बेवजह नल को खुला न छोड़े जल है तभी जीवन संभव है। बिना जल के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पानी को दूषित न करें। इस अवसर पर बच्चों ने कागज की तख्तियों पर स्लोगन बना कर लोगों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया इस अवसर पर बच्चों के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएँ सम्मिलित रहे।