सोनभद्र
हार्ट अटैक से अघोर सेवा आश्रम मंदिर के पुजारी महंत बाबा का निधन
दुद्धी ( सोनभद्र )। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रामनगर स्थित अघोर सेवा आश्रम मंदिर के पुजारी महंत बाबा रामकृष्ण विश्वकर्मा उम्र करीब 65 वर्ष की सोमवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों सहित अघोर सेवा आश्रम संस्था के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।
बता दें कि आर के विश्वकर्मा रेणुकूट हिंडालको में नौकरी उपरान्त सेवानिवृत्त होकर दुद्धी में आश्रम के ठीक पीछे जमीन लेकर घर मकान बनाकर अपनी अर्धांग्नी संग रहते थे। बाबा जी के दो बेटे एक बेटी है सभी का विवाह उपरान्त आराम से अपनी पत्नी के साथ संतो की भांति जीवन यापन कर रहें थे,आश्रम में पूजा-पाठ देखरेख सारे कार्य इन्हीं के द्वारा किया जाता था। आर के विश्वकर्मा बड़े ही मृदुभाषी सौम्य स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति थे।