शिक्षिका के सेवानिवृत्ति पर आयोजित हुआ विदाई समारोह
बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)
जनपद के म्योरपुर ब्लाक अंतर्गत न्याय पंचायत जरहा कंपोजिट विद्यालय डो़डहर की प्रधानाध्यापिका सावित्री देवी के सेवानिवृत होने के उपलक्ष्य में सोमवार को विदाई समारोह का आयोजन न्याय पंचायत प्रभारी केंद्र जरहा में किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर
एस पी.सहाय की उपस्थित में अध्यापक, अध्यापिका, शिक्षा मित्र व अनुदेशकों ने बारी बारी से सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका को माल्यर्पण कर भीगी पलकों के साथ सप्रेम भेट प्रदान कर विदाई दी। इस अवसर पर सावित्री देवी ने भावुक मन से कहा पिछले 29 वर्ष 7 महीने तक शिक्षा विभाग में नौकरी कर छात्र छात्राओं को शिक्षा देकर अपने आप को गौरवानित महसूस कर रही हूँ। आगे यह भी कहा कि ग्रामीण इलाकों में घर घर जाकर बच्चों अभिभावकों को प्रेरित कर विद्यालय से जोड़ा गया। आज शिक्षा व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। बालको की अपेक्षा बालिकाओं की संख्या बढ़ी और पढ़ी है। उन्होंने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सेवा निवृत्त होने पर सभी का आभार प्रकट किया। साथ ही कहा कि अभी भी अध्यापकों को छात्र छात्राओं के पठन-पाठन के प्रति कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान डो़डहर केपी पाल,पूर्व ग्राम प्रधान भागीरथी, मोहन मिश्रा, कौशिल्या देवी,
श्यामलता सिंह,आरती देव सीमा ,सोनिया वर्मा,विनोद कुमार पांडेय,अजय कुमार गुप्त,अखिलेश देव पांडेय,
अरविंद कुमार दुबे, राकेश सिंह समेत अनेक अध्यापक अध्यापिकाएं और अभिभावक उपस्थित रहे।