चोपन जुगैल सम्पर्क मार्ग पर आये दिन लगता है जाम
चोपन/सोनभद्र (गुड्डू मिश्रा) चोपन जुगैल सम्पर्क मार्ग पर सुबह से ही भीषण जाम लगने से आवागमन बाधित हो गया है।काफी जद्दोजहद के बाद भी समय भी जुगेल से चोपन पहुँचना किसी जंग से कम नही लग रहा है। गौरतलब है कि जुगेल मार्ग पर बालू लादकर वाहन चालक अपने वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा कर देते है जिसकी वजह से आयेदिन जाम लग जाता है,आज सुबह ही लगे जाम के कारण जहा स्कूल की बसे बच्चो को समय से नही ले जा सकी वही आवश्यक कार्यो से जाने वाले आम जन भी बेहाल दिखाई दिये पुलिस कर्मी भी जाम छुड़ाने की जदोजहद करते रहे करीब 2 घण्टे बाद यातायात बहाल हो सका। रोज रोज की इस समस्या के समाधान की मांग स्थानीय व जिला प्रशासन से करते हुये अगोरी ग्राम प्रधान रामप्रताप ने कहा कि जल्द इस समस्या का उचित निदान प्रशासन द्वारा नही किया गया तो यह उनके ग्रामवासियों व नॉनिहालो का भविष्य बर्बाद होने से कोई नही बचा सकता ,उन्होंने कहा कि जहाँ सरकार की मंशा सभी को शिक्षित बनाने व उनका भविष्य बनाने पर जोर है वही आये दिन लगने वाले जाम उसमे पतीला लगाने का काम कर रहा है।