सोनभद्र
होली के शुभ अवसर पर हनुमान मंदिर पर मानस पाठ आयोजन
करमा/सोनभद्र (चन्द्रमोहन शुक्ल) क्षेत्र में बड़े हर्षोल्लास के साथ होली का त्यौहार मनाया गया अबीर गुलाल खुब उड़े ढोल हारमोनियम पर होली गीत गाये गये। हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी मदैनिया हनुमान मंदिर में अखण्ड मानस पाठ का आयोजन किया गया मानस की चौपाईयों का आनंद लेते हुए देखे गये। बबोल दूबे रामबिशाले शुक्ल, अभिशेष त्रिपाठी, माधव शुक्ल, अरूण शुक्ल, अर्जुन शुक्ल समेत अन्य भक्त जन उपस्थित रहे।