सोनभद्र
क्या एसओ क्या कांस्टेबल सब एक ही रंग में रंगे थाना परिसर में जमकर हुई होली
ओबरा/सोनभद्र (नीरज भाटिया) क्या एसओ क्या कांस्टेबल सब एक ही रंग में रंगे थाना परिसर में जमकर हुई होली। क्षेत्र में सकुशल होली के बाद पुलिस की होली, परिवार से दूर पुलिसकर्मियों ने खेली होली ओबरा थाना परिसर में 1 दिन पूर्व होली का पर्व सकुशल संपन्न कराने के बाद शनिवार को पुलिस विभाग ने जमकर होली खेली। इसके लिए थाना परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह खुद मौजूद रहे और उनके साथ स्टाफ के लोगों ने जमकर होली मनाई।अबीर गुलाल के रंगों की बौछार की गई और वही ठंडई,गुझिया और पापड़ खाकर लोगों ने एक दूसरे को होली की बधाई दी। वहीं पुलिसकर्मी साउंड स्पीकर पर जमकर थिरके और एक दूसरे को होली की हार्दिक बधाई दिया।