सोनभद्र
कुएं में डूबने से एक युवक की मौत
बभनी, सोनभद्र। बभनी थाना क्षेत्र के चौना गांव में कुएं में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। शिव कुमार 26 पुत्र रामजीत निवासी चौना घटना रात में करीब आठ बजे कुएं पर स्नान करने गया था। इस दौरान पैर फिसला और कुएं में गिर गया। जब तक कुंए से बाहर निकालते दम तोड चुका था। घटना की सूचना ग्राम प्रधान दिनदयाल जायसवाल ने बभनी पुलिस तथा क्षेत्रीय लेखपाल को दे दिया है।