सोनभद्र
सोन नदी में डुबा बालक खोजबीन जारी
गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) चोपन थाना क्षेत्र के करगरा स्थित सोन नदी में स्नान करने गया बालक गहरे पानी मे डूब जाने से हड़कंप मच गया है मौके पर पहुंची चोपन डूबे बालक को गोताखोरों के माध्यम से खोजने में जूट गयी है। जानकारी के मुताबिक अनुसार के अनुसार राकेश पुत्र छोटे लाल केवट उम्र लगभग 13 वर्ष निवासी करगरा दोपहर मे सोननदी नहाने गया था।जो गहरे पानी में चले जाने के कारण नदी में डुब गया। जिसकी जानकारी होने पर परिजनों ने बहुत खोजने का प्रयास किया लेकिन उसका अता पता नहीं चल सका उसके बाद सुचना चोपन पुलिस को देने के पश्चात पुलिस गोताखोरों से नदी में तलाश करने लगी लेकिन समाचार लिखे जाने डूबे बालक का अता पता नही चल सका।