सोनभद्र

डोरेमॉन और छोटा भीम की पिचकारी से सजी दुकानें

कोरोना काल के बाद दुकानदारों को होली में अच्छी सेल की उम्मीद

अबीर-गुलाल सहित पिचकारी कि दुकानें सजी, अन्य दुकानों में दिखी मायूसी

दुद्धी, सोनभद्र। होली पर्व का त्योहार मनाने के लिए अबीर-गुलाल की दुकान से लेकर पिचकारी तक की दुकानें सजी हुई है। दो वर्ष कोरोना काल के बाद इस बार फिर से होली पर रंग गुलाल और पिचकारी से बाजार रंगीन दिख रहे हैं। तहसील मुख्यालय दुद्धी के बाजार में रंग बिरंगे अबीर गुलाल खरीदने के लिए दुकानों पर लोगो की भीड़ बढ़ रही है। रंग-बिरंगी व आकर्षक पिचकारियां बच्चों का मन मोहने में लगी हैं। हालांकि कुछ दुकानदारों के पास पिछले वर्ष का स्टॉक बचा हुआ है। लेकिन इस बार बाजार में मिसाइल पिचकारी, ड्रैगन, छोटा भीम, डोरेमोन और टैंक पिचकारी की काफी मांग है, जिन्हें छोटे बच्चे पसंद कर रहे है।
होली पर्व त्योहार में जगह जगह पर बाजार में दुकानें सज गए हैं। मेन चौक श्री संकट मोचन मंदिर, तहसील मोड़, अमवार मोड़, म्योरपुर मार्ग सहित गलियों के बाजार में रौनक छाई हुई है। होली को लेकर पिचकारी की दुकानें सज गई है। रंग-बिरंगी व आकर्षक पिचकारियां बच्चों का मन मोहने लगी हैं। वहीँ महंगाई के वजह से मिठाई की दुकान, कपड़े की दुकान, जूता-चप्पल के साथ ज्वेलरी के दुकानदारों में मायूसी दिखाई दिया। बालकृष्ण जायसवाल, राजा बाबू, विवेक जौहरी, मुकेश कुमार दुकानदारों का कहना है कि पिछले वर्ष से इस वर्ष की दुकानदारी बहुत खराब है। इस बार महंगाई के वजह से बाजार में सुस्ती दिखाई दे रही है।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App