काशी विद्यापीठ :सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने की तिथि फिर बढ़ी
दुद्धी ( सोनभद्र )। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन ने स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम व तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।अब परीक्षार्थी 20 मार्च तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में यह तीसरी विस्तार है।भाऊ राव देवरस राजकीय पी जी कॉलेज दुद्धी के परीक्षा प्रभारी डॉ रामसेवक सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सैकड़ों छात्र परीक्षा फॉर्म नही भर पाए थे इसलिए विश्वविद्यालय ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए तीसरी बार तिथि विस्तार की गई हैं। किन्हीं कारणवश हजारों छात्र परीक्षा फार्म नहीं भर सके थे। ऐसे में विद्यापीठ के इस फैसले से हजारों छात्रों को राहत मिल गई।
स्नातक प्रथम, तृतीय व पंचम तथा स्नातकोत्तर प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म सात जनवरी से आनलाइन भरे जा रहे थे। किन्हीं कारणवश तमाम छात्र अब तक परीक्षा फार्म नहीं भर सके थे।जिन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ी राहत देते हुए सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 20 मार्च 2022 तक बढ़ा दी है।
स्नातक स्तर पर : बीबीए, बीसीए, बीलिब, बीएससी (कृषि, हैंडलूम टेक्सटाइल), एलएलबी, बीए-एलएलबी, बीपीएड, बीएड, बीकाम (आनर्स), प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं।
स्नातकोत्तर स्तर पर एमए, एमएससी, एमकाम, एमम्यूज, एमपीएड, एमएड, एमएफए, एलएलएम, एमलिब, एमएससी (कृषि), एमजेएसमसी, मासकाम, एमसीए, एमएसडब्ल्यू, आइआरपीएम, एमटीटीएम, एमबीए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के फार्म भरे जा रहे हैं।