सोनभद्र
दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति के लोगों ने शनिवार को कचहरी परिसर के मेन गेट पर किया जोरदार प्रदर्शन। संघर्ष मोर्चा महासचिव प्रभु सिंह ने कहा दुद्धी में प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। कि दुद्धी जिला बन जायेगा। सरकार से निवेदन है कि जल्द से जल्द दुद्धी को जिला घोषित किया जाए। जिला बनाओ संघर्ष समिति के प्रवक्ता रामपाल जौहरी ने कहा कि संघर्ष समिति एक दशक से ऊपर से जिला बनाए जाने की मांग किया जा रहा है। काफी लंबे समय से दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग किया जा रहा है। कोई भी सरकार है। आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।