बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस
कोन/सोनभद्र (आनन्द जायसवाल) विधानसभा चुनाव मे बीजेपी की प्रचंड जीत और राज्य में दुबारा पूर्ण बहुमत से सत्ता में आने पर शुक्रवार को कोन बाजार से कस्बे होते हुए कोन बस स्टैंड पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकाला।इस दौरान समर्थकों ने आतिशबाजी की और जमकर नारे लगाए।नवनिर्वाचित राबर्ट्सगंज विधायक भूपेश चौबे को दोबारा जीत दर्ज करने पर कोन मण्डल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं जुलूस में शामिल रहे।उन्होंने बड़े बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया और जनता को इस जीत का श्रेय देते हुए सभी का आभार जताया।डीजे की धुन पर नाचते गाते भाजपा समर्थकों ने पूरे कस्बे का भ्रमण किया।इस दौरान तमाम समर्थक जुलूस में शामिल हुए और जय श्री राम,भारत माता की जय के जयकारे लगाए। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कोन थानाध्यक्ष रमेश यादव मय फोर्स जुलूस के साथ हर पल मौजूद रहे।विजय जुलूस में कोन ग्रामप्रधान सन्तोष पासवान, एडवोकेट अनुज त्रिपाठी ,गुड्डू वर्मा , प्रभास पांडेय , भूपेंद्र शर्मा,जगदीश भारती ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।