चौकी अमवार थाना दुद्धी पुलिस द्वारा चोरी के 01 अदद टुल्लू पंप के साथ 02 नफर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
दुद्धी, सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.03.2022 को चौकी अमवार थाना दुद्धी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 67/2022 धारा-379, 411 भादवि से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1- संजू पुत्र सियाराम निवासी ग्राम अमवार, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र 2- अशोक कुमार पुत्र सुन्दर देव निवासी ग्राम अमवार, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र को कनहर परियोजना मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अभियोग उपरोक्त में चोरी की 01 अदद टुल्लू पंप को बरामद कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-संजू पुत्र सियाराम निवासी ग्राम अमवार, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
2-अशोक कुमार पुत्र सुन्दर देव निवासी ग्राम अमवार, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
बरामदगी
1-एक अदद टुल्लू पंप।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1-उ0नि0 एस0के0 सोनकर, चौकी प्रभारी अमवार, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
2-हे0का0 भरत सिंह, चौकी अमवार, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।
3-आरक्षी कमलेश कुमार चौकी अमवार, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।