बिना बिजली ही विभाग ने भेज दिया 10 हजार का बिल
बीएचयू के वैज्ञानिको को ग्रामीणों ने अपनी दर्द सुनाई
म्योरपुर, सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय से मात्र एक किमी दूर भलुही में बिजली विभाग ने तीन साल पहले पोल गाड़ कर दर्जनों घरों में मीटर लगा दिया। अब तक आपूर्ति शुरू नहीं की। बावजूद इसके प्रत्येक घरों में दस-दस हज़ार का बिल भेज दिया। साथ ही वसूली के लिए दबाव डाला जा रहा है।
मंगलवार को किसानों के के आर्थिक स्थिति में सुधार के आंकलन करने पहुंची दो सदस्यीय टीम को सुनील, अशर्फी अनिता, सुबासो, देवराज आदि ग्रामीणों ने बताया कि 2017 में हम ग्रामीणों का आधार कार्ड लेकर विभाग के ठेकेदारों ने घरों में मीटर लगा दिया। उसके बाद गांव में पोल भी गाड़ दिया, लेकिन बिजली के तार घरों तक नहीं पहुंचा। हम लोग बिजली का इंतजार करते रहे, लेकिन विभाग बिल लेकर पहुंच गया तो हम लोगों का होश उड़ गया। उपरोक्त ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के लोग बिल का पैसा वसूलने आते हैं। न देने पर जेल भेजने की धमकी देते हैं। ग्रामीणों का दर्द सुन कर बीएचयू के वैज्ञानिक डॉ राम स्वरूप और दिनेश मीणा ने कहा कि यह आदिवासियों के साथ मानसिक और आर्थिक शोषण का मामला है। विभाग के अधिकारियो से संपर्क करने का प्रयास करेंगे।