सोनभद्र
पहले मतदान फिर जलपान के तर्ज पर राबर्ट्सगंज दुद्धी,ओबरा,घोरावल मे वोटरो की लगी कतार
सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता)
-पहले मतदान फिर जलपान के तर्ज पर राबर्ट्सगंज दुद्धी,ओबरा,घोरावल मे वोटरों की लगी कतार
-पारदर्शी,निष्पक्ष चुनाव के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात
-चारों विधानसभा के बूथ पर मतदाताओं की लगी है कतारे
-लोकतंत्र के इस महापर्व पर लोगों में जबरदस्त उत्साह
-सोनभद्र में 4 विधानसभाओं में मतदान जारी
-सोनभद्र चार राज्यों की सीमा से जुड़ता है
-सभी राज्यों की सीमा पर है कड़ी चौकसी