सोनभद्र
कीटनाशक खाने से मासूम की मौत
म्योरपुर/ सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कांचन में घर मे रखा कीटनाशक खाने से एक पांच वर्षीय गुड्डी पुत्री हीरा सिंह की वाराणसी अस्पताल में इलाज के दौरान शानिवार की शाम मौत हो गयीं।ग्राम प्रधान राजपति विश्वकर्मा ने बताया कि मासूम बच्ची सुक्रवार की शाम खिड़की पर रखा कीटनाशक खाने वाली वस्तु समझ कर खा ली थी जानकारी होने पर परिजन उसे म्योरपुर सी एच सी ले आये प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल और वहां से वाराणसी रेफर कर दिया गया था। लेकिन उसकी जान नही बचायी जा सकी