कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे, विजय सिंह गोंड घरे-घरे जैसे नारों से गूंजा नगर
सपा प्रत्याशी ने भारी भीड़ के साथ किया रोड शो
दुद्धी,सोनभद्र। कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे, विजय सिंह गोंड घरे-घरे, जै जै जै जै जय अखिलेश, जय अखिलेश जय अखिलेश, जिसका जलवा कायम है, उसका नाम मुलायम है जैसे नारों से गुरुवार को पूरा कस्बा गूंज रहा था। मौका था सपा का रोड शो। मौजूदा विधान सभा चुनाव में अब तक निकाली गई रैलियों में सर्वाधिक भीड़ देखने को मिली।
नगर दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी विजय सिंह गोंड ने गुरुवार को नगर में भारी संख्या में समर्थकों के साथ रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया। टाउन क्लब मैदान दुद्धी से निकली रैली नगर के मां काली मंदिर तिराहे से अमवार रोड होते हुए, शिवाजी तालाब- कचहरी के रास्ते वापस टाउन क्लब खेल मैदान पहुंचा। रैली में चल रहे समर्थक पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी करते रहे। रैली के समाप्ति के बाद सभी सपा समर्थक जिला मुख्यालय सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में शरीक होने निकल गये। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम, गेना घसिया, सपा नगर अध्यक्ष गौस मुहम्मद खान, राजू शर्मा, अभिनव जायसवाल बिट्टू, राजन आलम, विदवंत घसिया, जगदीश यादव, अवधनारायण यादव, अलीमुद्दीन सेराजी, सकरार अहमद समेत हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे।