सोनभद्र

सोनभद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में सांसद पकौड़ी लाल कोल को मंच पर नहीं मिली जगह

सोनभद्र (मु शमीम अंसारी)

-सोनभद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पकौड़ी लाल कोल को मंच पर नहीं मिली जगह

-सोनभद्र जिले के सांसद पकौड़ी लाल कोल को मंच पर नही मिली जगह

-पिछले दिनों मिर्जापुर मे एक कार्यक्रम में सवर्णों को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल करने का वीडियो वायरल हो गया था

-इसे लेकर समाज के लोगों में काफी आक्रोश था ऐसी जनचर्चा है शायद इसी आक्रोश के मद्देनजर सांसद को मंच पर नहीं मिली जगह

-सभा मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन से पहले क्षेत्र के प्रत्याशी और अन्य बड़े नेता मौजूद रहे

-राबर्ट्सगंज से अपना दल (एस) के सांसद पकौड़ी लाल कोल मंच पर नहीं दिखे

-केहलिया विकास खंड के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव के किरका बस्ती मे कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सांसद पकौड़ी लाल कोल कि जुबान फिसल गइ थी

-जनचर्चा के अनुसार इसी कारण सांसद को मंच पर जगह नही मिली

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App